आईसीएसई एवं आईएससी के छात्रों के लिए बड़ी ख़बर है. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने 12वीं (आइएससी) और 10वीं (आइसीएसइ) परीक्षा 2023 की डेटशीट और टाइम टेबल गुरुवार को जारी कर दिया है. टाइम टेबल के अनुसार 13 फरवरी से 12वीं व 27 फरवरी से 10वीं की परीक्षा शुरू हो जायेगी.
बता दें 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होंगी और 31 मार्च तक चलेगी वहीं 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 29 मार्च तक चलेगी. छात्र अपना टाइम-टेबल आइसीएसइ बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को इसी समय-सीमा में अपना पेपर पूरा करना होगा.
12वीं के अधिकांश विषयों की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी. सभी पेपर तीन घंटे के होंगे. परीक्षा एक ही पाली में आयोजित होंगे. 10वीं की अधिकांश परीक्षा 11 बजे से शुरू होगी. यह तीन घंटे तक चलेगी. वहीं, आर्ट पेपर की परीक्षा नौ बजे से शुरू होगी. परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले क्वेश्चन पेपर दे दिया जायेगा. इस दौरान स्टूडेंट्स केवल प्रश्न पेपर देख सकते हैं. उत्तर लिखने की शुरुआत परीक्षा शुरू होने के समय पर ही करनी हो.
इसके साथ बोर्ड ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से करीब दो घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा, ताकि भीड़ न हो. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही कोविड-19 के नियमों को पालन करने के लिए भी कहा गया है.