गौजाजाली में अवैध तरीके से गर्भपात करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद नगर प्रशासन और पुलिस ने इस पर बड़ी कार्रवाई की है। झोलाछाप ने पूर्व में सील अस्पताल के एक कमरे में गर्भपात कराया था। इस भवन को भी जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। वही अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
झोलाछाप से करवाया गर्भपात
वही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने कहा कि घटना नौ जनवरी की है। जहां गौजाजाली के चौधरी कालोनी में रहने वाले इरशाद हुसैन ने अपनी 38 साल की पत्नी अफसाना बेगम का क्षेत्र की ममता नाम की झोलाछाप से गर्भपात करवाया था। गर्भपात कराने के कुछ समय बाद महिला की हालत बिगड़ गई थी।
महिला कि मौत
महिला की हालत बिगड़ने के बाद पति महिला को फौरन डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गए। जहां कुछ समय बाद महिला ने दम तोड़ दिया.11 जनवरी को जब यह मामला सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने तत्काल करवाई को कहा।
क्लीनिक किया सील
वही मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम क्लीनिक पहुंचीं और क्लीनिक को सील कर दिया गया। दोनों आरोपितों पर गर्भपात के दौरान महिला की जान जाने व गलत इरादे से जान लेने की धारा में केस दर्ज कर लिया है।