25 अप्रैल से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में बाबा केदार के भक्तों को जाना होगा बर्फ की गली से होकर बाबा केदारनाथ के धाम उनके दर्शन करने के लिए।
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली से छानी कैंप के बीच तीन हिमखंड जोन के बीच से बर्फ काटकर सभी यात्रिओं के जाने के लिए छह फीट चौड़ा रास्ता बनाया गया है।
पिछले कुछ दिनों से केदारनाथ क्षेत्र में मौसम बार-बार खराब हो रहा है। यहां आए दिन हो रही बर्फबारी से पैदल मार्ग पर लिनचोली से धाम तक तीन फीट से ज़्यदा नई बर्फ जमा है।
अनुमान यह है कि बर्फ मई माह तक भी नहीं पिघलेगी, जिससे 25 अप्रैल से शुरू हो रही बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा में भक्तो को कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है।मौसम को देखते हुए मजदूर यहां लगातार बने रहेंगे। साथ ही हिमखंड जोन में रास्ते को और ज़्यदा चौड़ा करने के साथ ही ऊपर की तरफ से तेजी से खिसक रही बर्फ से कोई खतरा न हो, इसके लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।
इन रास्तो से होकर घोड़ा-खच्चर भी धाम पहुंचाए जाने लगे हैं, जिससे लोगो की यात्रा को और भी आसान और सुखद बनाया जा सके।