सेमीफाइनल मुकाबले में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना विकेट खोये 11 ओवेरों में 108 रन बना लिए है. इंग्लैंड के दोनों ओपनर इस वक़्त क्रीज पर मौजूद है और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है. हेल्स ने अर्धशतक लगते हुए 37 गेंदों में 66 रन बना लिए है. जबकि दुसरे छोरे से कप्तान बटलर भी 30 गेंदों में 39 रन बना कर क्रीज पर मौजूद है.
भारत ने अभी तक 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है लेकिन किसी भी गेंदबाज को सफलता प्राप्त नहीं हुई है. दोनों ही बल्लेबाजों ने सम्हल कर खेलते हुए सभी गेंदबाजों को जम कर पिटाई की है.






