उधम सिंह नगर जिले के किच्छा से एक बुरी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड लगातार तेज रफ्तार का शिकार होता नजर आ रहा है, वही अब उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में तेज रफ्तार बाइक सवार शराब तस्कर ने एक टुक-टुक को टक्कर मार दी, जहां सड़क हादसे में मासूम की जान चली गई और साथ ही पिता गंभीर रुप से घायल है.
आरोपी के बाइक से मिली शराब की थैलियां
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में बाइक सवार ने टुक-टुक को इतनी जोर से टक्कर मारी की टुक-टुक उलटा पलट गया। हादसे के बाद शराब तस्कर बाइक को वहीं छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद स्थानिया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक से शराब की थैलियां बरामद कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घायल पिता के गुर्दे खराब
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम इगरा थाना बहेड़ी जिला बरेली निवासी नंद किशोर पुत्र मनोहर लाल अपने परिवार का भरन-पोषण टुक-टुक चलाकर करता है। नंद किशोर के गुर्दे खराब हैं। जिसके कारण उसे डायलेसिस करवाना पड़ता है।
अस्पताल जा रहा था परिवार
बता दे की सोमवार को नंद किशोर डायलेसिस करवाने के लिए रुद्रपुर के जिला अस्पताल जा रहा था। इस दौरान उसके साथ पत्नी सरस्वती, अपने पुत्र लक्ष्य व ईश्वर (2) भी मौजूद थे। वो टुक-टुक से जा रहे थे कि सिरसा थाना बहेड़ी की पुलिस चौकी के पास बाइक ने टुक-टुक को टक्कर मार दी।
परिवार में मचा कोहराम
टक्कर लगने से टुक-टुक पलट गया और उसमें बैठे नंद किशोर के दो साल के बेटे ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नंद किशोर हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। दो साल के ईश्वर की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।