बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड पर गंभीर आरोप लगे हैं कि एक दिव्य दंत मंजन में मांसाहारी वस्तु के कथित उपयोग होता है. इसको लेकर पतंजलि को नोटिस भेजा गया है, और स्पष्टीकरण मांगा है. आरोप में कहा गया है कि दंत मंजन में समुंद्रा फेन / कटलफिश जैसे मांसाहारी घटक का उपयोग किया जा रहा है.
अधिवक्ता शाशा जैन ने पतंजलि तो नोटिस भेजा है. शाशा जैन ने इस नोटिस और अपनी बात को प्रमाणित करने वाले सभी दस्तावेज ट्विटर पर भी साझा किए हैं. उन्होंने कहा है कि कंपनी हरे रंग के निशान के साथ दिव्य दंत मंजन के शाकाहारी होने का संकेत दे रही है लेकिन इसके साथ ही इसमें समुंद्रा फेन / कटलफिश का इस्तेमाल किया जा रहा है जो ग्राहकों के साथ धोखा है. ये लेबलिंग नियमों का उल्लंघन है.
जैन ने कानूनी नोटिस मे ये भी कहा कि उनके परिवार के कुछ सदस्य, रिश्तेदार, सहकर्मी और दोस्त पतंजलि के ‘दिव्य दंत मंजन’ का इस्तेमाल करते हैं. दंत मंजन में समुंद्रा फेन / कटलफिश जैसे मांसाहारी घटक का उपयोग किया जा रहा है; ये पता चलने पर तो उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है.उनका कहना है कि जब तक पतंजलि की ओर से स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता; तब तक वो पतंजलि उत्पादों का उपयोग करने में असहज महसूस करेंगी.
जैन ने कंपनी से इस नोटिस की प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है. जिसमें विफल रहने पर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी.