टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहराम मचाते हुए दोहरा शतक जड़ते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है. वो भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. भारत की ओर से वनडे में दोहरा शतक ईशान से पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने लगाए थे. रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरा शतक लगाए हैं.
वहीं, ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. अबतक वनडे में दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, फखर जमां ने लगाए हैं. वैसे, वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. भारत के हिट मैन ने 264 रन की पारी वनडे में खेली है.
दरअसल, 24 वर्षीया युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ आज यानी शनिवार को खेलने का मौका मिला. ईशान ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 85 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. शतक लगाने के बाद उनकी रफ्तार और तेज हो गई और वह लगातार चौके-छक्कों की बरसात करने लगे. जिससे महज 126 गेंदों में दोहरा शतक भी जड़ दिया है. उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं. ईशान किशन के इस शानदार प्रदर्शन पर सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर बधाई संदेश और मीम्स की बाढ़ आ गई.