तेहरान:ईरान की राजधानी तेहरान के पास शुक्रवार सुबह किए गए बड़े हवाई हमले के बाद, ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ऑफ आर्म्ड फोर्सेज मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि अभी तक इस दावे की किसी स्वतंत्र स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है।
माना जा रहा है कि यह हमला इजरायल की ओर से ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत हुआ , जिसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में बाघेरी के साथ-साथ IRGC कमांडर और दो वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों की भी मौत हो गई है।

ऑपरेशन राइजिंग लायन
इजरायल ने इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’नाम दिया है। IDF के अनुसार, यह हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के उद्देश्य से किया गया है क्योंकि ईरान के पास परमाणु बम बनाने के लिए आवश्यक यूरेनियम की पर्याप्त मात्रा जमा हो चुकी है।रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 200 लड़ाकू विमान इस ऑपरेशन में शामिल थे और हमलों में केवल सैन्य और परमाणु ठिकानों को ही निशाना बनाया गया।
हमला कब तक जारी रहेगा?
इजरायली अधिकारियों ने कहा कि अगर ईरान कोई जवाबी कार्रवाई करता है, तो इजरायल इसके लिए पूरी तरह तैयार है और जब तक उसे यह विश्वास नहीं हो जाता कि परमाणु खतरा समाप्त हो गया है, तब तक उसके हमले जारी रहेंगे।