उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज श्रद्धालुओं से भरी जीप अनियंत्रित होकर 600 मीटर नीचे खाई में जा गिरी; जिसमें 9 लोग मौके पर मृत्यु को प्राप्त हुए, तो 2 लोग अभी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार सभी बागेश्वर के
शामा से पिथौरागढ़ के होकरा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही जीप (पिथौरागढ़ जिले के मुनिस्यारी ब्लॉक क्षेत्र) में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को खबर किया. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी का रेस्क्यू किया.
मुख्यमंत्री ने प्रकट जताया शौक
इस भीषण हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शौक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से शौक व्यक्त करते हुए लिखा कि, “बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूँ। ॐ शांति: शांति: शांति:”