देहरादून: राजधानी देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रायपुर होते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तक जाने वाली थानो रोड को फोरलेन करने की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान में यह मार्ग डबल लेन है, जो कि देहरादून को ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से जोड़ता है।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता भृगु द्विवेदी के अनुसार, इस मार्ग की कुल लंबाई करीब 23 किलोमीटर है, जिसमें से लगभग 22 किलोमीटर तक सड़क चौड़ी की जाएगी। वर्तमान में यह मार्ग रायपुर के शुरुआती हिस्से में लगभग 500 मीटर की दूरी तक 14 मीटर चौड़ा है, जबकि इसके आगे मार्ग की चौड़ाई घटकर 9 मीटर हो जाती है और कुछ स्थानों पर यह मात्र 5.5 मीटर ही रह जाती है, जिसे समान रूप से बढ़ाकर फोरलेन किया जाएगा।
हाल ही में लोनिवि विभागाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया। जल्द ही सर्वे कराकर चौड़ीकरण योजना पर अंतिम रूप दिया जाएगा।
05 पुलों को भी किया जाएगा सुदृढ़
इस मार्ग पर स्थित पांच पुलों को भी मजबूती और चौड़ा करने के प्रयास किए जाएंगे। इनमें भोपालपानी पुल भी शामिल है, जिसकी एप्रोच रोड वर्ष 2022 में तीसरी बार क्षतिग्रस्त हुई थी। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की जांच में एप्रोच रोड की डिजाइन में खामी पाई गई थी। अब सुधारात्मक कार्यों के साथ, पुलों के समानांतर नए पुल बनाने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं।
15 से 20 हजार पेड़ आएंगे जद में
फोरलेन योजना की जद में करीब 15 से 20 हजार पेड़ आ सकते हैं। अधिकारियों ने इस पर भी विचार करना शुरू कर दिया है कि पेड़ों की कटाई को किस तरह न्यूनतम किया जा सके। योजना के तहत अधिकतम हरित क्षेत्र को बचाने के प्रयास किए जाएंगे।

एयरपोर्ट से जुड़े सभी मार्ग होंगे चौड़े
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जुड़े सभी क्षेत्रों की सड़कों का सुगम होना आवश्यक है। हरिद्वार और देहरादून की ओर जाने वाली सड़कें पहले ही फोरलेन हो चुकी हैं। ऋषिकेश की ओर एलिवेटेड रोड परियोजना स्वीकृत हो चुकी है। केवल रायपुर की दिशा का मार्ग अभी तक डबल लेन था, जिसे अब फोरलेन बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।