उत्तराखंड के नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटर दूर है ‘कैंची धाम’ यानी नीब करौरी (नीम करौली) बाबा का आश्रम। ये आश्रम भारत ही नहीं दुनिया भर में प्रसिद्ध है। मान्यताओं के अनुसार यहां दर्शन मात्र से ही व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। बाबा के भक्तों का मानना है कि बाबा हनुमान जी का अवतार थे। यही वजह है कि यहां देश-विदेश से लाखों लोग यहां दर्शन करने आते हैं। ये आश्रम नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है। यहाँ हर वर्ष 15 जून को मेला लगता है जिसमें 1लाख से अधिक श्रद्धालु आकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं।
कैंची धाम में न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी उनके अनुयायी यहां पहुंचते हैं। हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां भी कैंची धाम आश्रम आ चुके हैं।
बाबा की गिनती महान संतों में की जाती है। कहा जाता है कि बाबा नीम करोली को 17 वर्ष की आयु में ही ईश्वर के बारे में बहुत कुछ ज्ञान हो गया था। ये हनुमान जी को अपना गुरु और आराध्य मानते थे। बाबा ने अपने जीवन में कई हनुमान मंदिर बनवाए।
ऐसा कहा जाता है कि बाबा नीब करौरी ने अनेक चमत्कारिक सिद्धियां प्राप्त की थी। एकदम आम आदमी की तरह जीने वाले बाबा नीम करोली अपना पैर किसी को नहीं छूने देते थे। वो अपनी बजाय हनुमान जी के पैर छूने को कहते थे।
बाबा नीब करौरी के इस पावन धाम के कई चमत्कारिक किस्से हैं। एक जनश्रुति के अनुसार भंडारे के दौरान एक बार घी की कमी पड़ गई थी, तब बाबा ने नीचे बह रही नदी से कनस्तर में जल भरकर लाने को कहा। जब इस जल को प्रसाद के लिए इस्तेमाल किया गया तो जल घी में बदल चुका था। एक अन्य जनश्रुति के अनुसार बाबा ने कड़ी धूप में अपने एक भक्त के लिए बादल की छतरी बनाकर उसकी सहायता की थी।
आप भी एक बार बाबा जी के आश्रम आकर उनका आशीर्वाद जरूर लें।