हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने आप सरकार की शहीद सम्मान योजना की सदन में खड़े होकर तारीफ की है। उन्होंने इस योजना को हरियाणा सरकार से लागू करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीदों को एक एक करोड़ और उनके बच्चों को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है। यह काम हरियाणा सरकार को भी करना चाहिए। इससे प्रदेश के शहीदों के परिवार को मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि शहीद सम्मान ‘योजना’ आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की लाई योजना है. इसके तहत देश के लिए शहीद होने वाले हर जवान के परिवार को सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये की धनराशि दिए जाने का प्रावधान है. वहीं इस योजना को पंजाब की भगवंत मान सरकार भी अपना रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद इस योजना को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भी अपनाया है. जिसके तहत सरकार ने पिछले दिनों लेह में शहीद हुए जवानों के परिवारों को भी एक-एक करोड़ रुपए सहित सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया. अब हरियाणा में भी इसे लागू करने की मांग उठी है.
पंजाब सरकार के इस कदम का हवाला देते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में तारीफ की और इसे हरियाणा सरकार से भी लागू करने की अपील की है। इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की इस योजना ने फिर सुर्खियां बटोरी हैं।