देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी एवं पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार मैडम रजनी रावत ने नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। नवरात्रि व रामनवमी के इस पावन पर्व पर मैडम रजनी रावत से हाथीबड़कला, देहरादून निवासी वैशाली व उनकी माता ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वे बेहद गरीब हैं और जल्द ही उनकी बेटी की शादी, जिसके लिए उनको सहायता की आवश्यकता है। उनकी बात सुनकर व उनकी समस्या को महसूस करते हुए मैडम रजनी रावत ने मदद के तौर पर उन्हें उनको ग्यारह जोड़े कपड़े और धनराशि देकर अपना आशीर्वाद दिया तथा अपनी कुलदेवी बहुचरा माता मुर्गे वाली माता जी से उनके लिए प्रार्थना की
इसके अलावा नवरात्रि के अवसर पर मैडम रजनी रावत से बगला, कालीनगर, पीलीभीत निवासी धनदेवी व उसकी मां ने मुलाकात कर बेटी के विवाह हेतु सहायता मांगी। इस पर मैडम रजनी रावत ने उनको भी ग्यारह जोड़े कपड़े और धनराशि देकर अपना आशीर्वाद दिया तथा अपनी कुलदेवी से उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।
गौरतलब है कि पूर्व राज्यमंत्री मैडम रजनी रावत बीते काफी वर्षों से जनसेवा के कार्य करती आ रहीं हैं। समाजसेवी के तौर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कोई भी दुखियारा यदि मदद के लिए उनके पास जाता है तो वे उसे निराश नहीं करती हैं और पीड़ित व्यक्ति की हर संभव सहायता करने का प्रयास करती हैं। मैडम रजनी रावत का कहना है कि किसी को भी तकलीफ में देखकर उन्हें काफी पीड़ा होती है, इसीलिए वे अपने स्तर से मदद का पूरा प्रयास करती हैं।
इसके अलावा मैडम रजनी रावत से बगला, कालीनगर, पीलीभीत निवासी धनदेवी व उसकी मां ने मुलाकात कर बेटी के विवाह हेतु सहायता मांगी। इस पर मैडम रजनी रावत ने उनको भी ग्यारह जोड़े कपड़े और धनराशि देकर अपना आशीर्वाद दिया तथा अपनी कुलदेवी से उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।