सिलक्यारा टनल से किसी भी वक्त 41 श्रमिकों को बाहर लाया जा सकता है।
इसके साथ ही सुरंग के बाहर एम्बुलेंस, स्ट्रेचर और डॉक्टरों की टीम भी तैयार खड़ी हैं. मज़दूरों को जैसे ही बाहर निकाला जाएगा, उन्हें डॉक्टर के निरीक्षण में रखा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग सुरंग के भीतर ही अस्थायी कैंप बना रहा है. जहां श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच होगी. इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ या जिला अस्पताल ले जाया जाएगा।
टनल में सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी मौजूद हैं।