उत्तराखंड में क्षेत्रवाद पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. विधानसभा सदन में पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी पर बवाल मचा. उसके बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल गया. जिसमें मंत्री कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘उनियाल’ जाति के लोग बिहार से उत्तराखंड आए हैं.
क्षेत्रवाद पर सियासत
हाल ही में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के निवासियों पर टिप्पणी की है. मंत्री वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘हम उनियाल बिहार से आए थे’. वायरल वीडियो निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार का बताया है. जब सुबोध उनियाल ऋषिकेश के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के लिए वोट मांग रहे थे.