हल्द्वानी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में घायल एक और शख्स की मौत हो गई है।गुरुवार शाम को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हो गया था। पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके गए। उपद्रव बढ़ने पर प्रशासन ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे।
हिंसा में घायल हुए मरीज ने तोड़ा दम
हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा था। इनमें से एक मरीज ने आज दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, आठ फरवरी को हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इसरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी।
गोली सिर के आर पार हुई
मिली जानकारी के अनुसार इसरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। इस तरह हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
जांच में जुटी पुलिस
मोहम्मद इसरार 50 साल का था और बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मोहम्मद इसरार को किस हथियार से गोली मारी गई है।