हल्द्वानी। हल्द्वानी में सूदखोरों की खैर नहीं है. नैनीताल जिला प्रशासन जिले में सूदखोरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रहा है. प्रशासन ने जिले के बड़े सूदखोरों की सूची तैयार की है, अब जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हल्द्वानी में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कैंप ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कई सूदखोर लोगों से ज्यादा ब्याज वसूलकर शोषण कर रहे हैं. गौलापार, देवलचौड़, तिकोनिया, गांधी नगर, लामाचौड़, कुल्यालपुरा, काठगोदाम, कुसुमखेड़ा, ऊँचापुल समेत कई ऐसी जगह है जहां पर ब्याज माफिया अपना काम धड़ल्ले से कर रहे हैं और वह बेधड़क 10% से लेकर 20% तक ब्याज पर पैसा देते हैं, साथ ही ब्याज ना देने की सूरत पर वह पीड़ित के घर जाकर धमकियां देते हैं। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने ऐसे सूदखोरों को चिह्नित किया है. अब जल्द कार्रवाई होगी.