पर्यटक ढेला-झिरना पर्यटन जोन में जंगल सफारी करके लौट रहे थे। बबलिया चौकी से पहले गजराज अचानक सड़क पर आ गया। गजराज को देख पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।
नैनीताल में ढेला गांव के पास सड़क पर गजराज ने चहलकदमी की तो वाहनों के पहिये थम गए। हालांकि इस दौरान हाथी को देख पर्यटक प्रफुल्लित हो गए। आधे घंटे तक पर्यटकों ने जिप्सी में बैठकर गजराज के जंगल में जाने का इंतजार किया।
मंगलवार शाम करीब छह बजे के पर्यटक ढेला-झिरना पर्यटन जोन में जंगल सफारी करके लौट रहे थे। बबलिया चौकी से पहले गजराज अचानक सड़क पर आ गया। गजराज को देख पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने गजराज की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की। उन्होंने बताया कि करीब आधा घंटे तक गजराज सड़क पर चहलकदमी करते रहा। जब गजराज जंगल में चला गया तब जाकर पर्यटक और स्थानीय ग्रामीण गंतव्य के लिए रवाना हुए।