नैनीताल जिले के भवाली में स्थित विश्व विख्यात कैंची धाम देश विदेश में काफी पहचान है। देश दुनिया से बड़ी संख्या में भक्त यहां पंहुचते है। वहीं अब मानसखंड मंदिर माला मिशन में शामिल कुमाऊं क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर परिसर का सुंदरीकरण होगा।
प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर परिसर का होगा सुंदरीकरण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंची धाम में मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही बहुमंजिला पार्किंग भी बनाई जाएगी। इसके अलावा विजिटर सेंटर, वाहन चालकों के लिए प्रतीक्षा कक्ष, मंदिर परिसर में पूर्व में निर्मित पुल के अतिरिक्त एक और पैदल पुल निर्माण से संबंधित कार्य सम्मिलित होंगे।
मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
इस संबंध में बीते मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कैंचीधाम में 28.15 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों की व्यय वित्त समिति की बैठक में इसके निर्देश दिए है