रुद्रपुर से एक अजीबों गरीब मामला सामने आ रहा है , जहां कोतवाली क्षेत्र में विवाद के चलते एक महिला को घर से खींचकर काॅलोनी के लोगों ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने रंपुरा चौकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
महिला को बुरी तरह पीटा
महिला ने पुलिस को बताया कि वह क्षेत्र की एक काॅलोनी में पति और दो बच्चों के साथ किराए पर रहते हैं। उसका पति शराब पीने का आदी है। सोमवार सुबह काॅलोनी के कुछ लोगों ने विवाद के बाद उसे घर से खींचकर पीटा। इस दौरान उसके सिर के बाल भी नोचे गए। मारपीट में उसको गंभीर चोटें आई हैं।
महिला ने की कार्रवाई की मांग
महिला की माने तो उसका पति भी उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है। उसने पुलिस से मारपीट करने वाले कालोनी के लोगों पर कार्रवाई की मांग की। एसएचओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है। अगर महिला शिकायत लेकर आती है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।