असलहों की नुमाईश करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी होने के बाद भी हरिद्वार में सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. अब भाजपा के एक नामित पार्षद ने अपनी ही शादी में लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग कर दी. सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने भाजपा पार्षद के खिलाफ हर्ष फायरिंग का आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि राफइल और लाइसेंस भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही लाइसेंस रद करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से पार्षद हारुन खान पुत्र बाबर खान मोहल्ला कोटरावान के रहने वाले हैं. उनकी शादी दो दिन पहले हुई थी. शादी डांस चल रहा था. इसी दौरान लोगों के बीच हारुन ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हवा में गोली चला दी. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिस पर एसएसआइ अंशुल अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने नामित पार्षद हारुन खान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं, दूसरी तरफ पथरी क्षेत्र में तमंचे के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया प्रसारित होने पर एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. जिस पर पुलिस ने आरोपित अंबूवाला निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस टीम में फेरुपुर चौकी प्रभारी विरेंद्र नेगी कांस्टेबल जयपाल व राजीव शामिल रहे.