परिवहन विभाग नशे में वाहन चलने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। वही अभियान के तहत केवल दो दिनों के अंदर 18 लोग ऐसे पाए गए जो नशे में गाड़ी भगा रहे थे। पूरे मामले में परिवहन विभाग ने नशे में वाहन दौड़ने वालों की गाड़ी को सीज कर दिया है और सभी नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाही कर ली है। इसी कड़ी में आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने अभियान चलाया हुआ है। वही ये अभियान शाम छह बजे से लेकर रात 11 बजे तक नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है।
आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि दो दिनों के भीतर 500 से अधिक वाहन चलाने वालों के एल्कोमीटर के माध्यम से चेकिंग की गई है। ऐसे में 18 लोग ऐसे पाए गए जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। नशे में वाहन चलाने वालों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उनके खिलाफ धारा 185 के तहत पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।