उत्तराखंड सरकार ने एक नई पहल करते हुए अब सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त किताबें देने का फैसला लिया है।
आज मीडिया से मुखातिब होते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने यह पहल की है कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक सभी सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा मुफ्त किताबें वितरित की जाएंगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था समाज के सभी लोगों के लिए लागू होगी जो बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ले रहे हो और इससे 10 लाख से ज्यादा छात्र और छात्राओं को फायदा मिलेगा।