देहरादून। कोविड संक्रमण में गिरावट को देखते हुए सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में और छूट दे दी है। मुख्य सचिव की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब विवाह समारोह, धार्मिक राजनैतिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ आयोजित हो सकेंगे। कोविड संक्रमण कम हो चला है, लेकिन सरकार ने तकनीकी तौर पर प्रतिबंध अब भी लागू किए हुए हैं। हालांकि अब इसमें लगातार छूट का दायरा बढ़ता जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य सचिव की ओर से उक्त गाइडलाइन 20 नवंबर तक के लिए विस्तारित कर दी गई है। इसमें विवाह समारोह को दूसरे कोविड प्रोटोकॉल के साथ शत प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी तरह कोचिंग संस्थान भी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। सरकार ने धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भी भीड़ की सीमा समाप्त कर दी है। इसके साथ ही जिम, शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, स्वीमिंगपूल, खेल संस्थान भी पूरी क्षमता के साथ चल पाएंगे। जबकि होटल, रेस्त्रां भी सौ प्रतिशत डायनिंग क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।