कोटद्वार उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है : पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक चरम पर है। पौड़ी के कई क्षेत्रों में गुलदार की बढ़ती चहलकदमी से लोग डरे हुए हैं। शाम होते ही घरों में घूसने को मजबूर है .
महिलाओं में गुलदार का हमला
बता दे की इस बार मामला कोटद्वार का है, यहां दुगड्डा रेंज के अल्दावा गांव में गुलदार ने घास लेने गई महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाएं घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घास लेने गई थी महिलाए
बता दे की अल्दावा गांव लैंसडाउन वन प्रभाग के अंतर्गत आता है। बीते दिन सुबह 11 बजे गांव की तीन महिलाएं घास लेने जंगल गई थीं, तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने आगे चल रही महिला पुष्पा देवी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गुलदार को पुष्पा देवी पर हमला करते देख, कविता देवी पीछे हट गईं, लेकिन तभी गुलदार उन पर भी झपट पड़ा। गुलदार ने महिलाओं पर एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमला किया।
घायल पर गुलदार के दांत के गहरे निशान
इस दौरान साथ में मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचा दिया, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया। बाद में घायल पुष्पा देवी को अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुष्पा देवी का हाथ फ्रैक्चर है और कमर के निचले हिस्से में गुलदार के दांत और पंजों के गहरे निशान हैं।
विभाग ने अकेले न जाने की अपील
दुगड्डा वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी और उच्च अधिकारियों को गुलदार द्वारा महिलाओं पर हमला करने की जानकारी दी गई है। उन्होंने लोगों से जंगल में अकेले न जाने की अपील की। साथ ही समूह बनाकर निकलने को कहा। वन विभाग ने अल्दावा गांव में गश्त भी बढ़ा दी है।