उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कहीं बर्फबारी, कहीं बारिश से ठंड बढ़ी तो वही मैदानी इलाकों में कोहरा छा रहा है।
लेकिन वही दूसरी तरफ दोपहर के समय में कई इलाकों में चटख धूप खिली है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भी मिल रही है।
उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी का आलर्ट
वही उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है ,लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ेगी। वही आने वाले 23 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदल सकता है।
क्या कहना है विभाग का ?
वही मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी के आसार नजर आ रहे हैं। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा नजर आएगा। लेकिन इसके बाद 5 जिलों में बर्फबारी से अचानक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।