मसूरी- देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के निकट लगातार मलबा और पत्थर गिरने से लोगों के लिए खतरा हना हुआ था . वही स्थानिया लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था. बरसात के समय पहाड़ी से बोल्डर के साथ मलबा भी सड़क पर आ जाता था। लेकिन अब बड़े समय बाद इस परेशानी का सामधान हो गया है. अब लोगों को इस परेशानी से नहीं जूझना पडेगा . क्योकि अब पहाड़ी का ट्रीटमेंट 22 लाख की लागत से किया जाएगा।
पहाड़ी के ट्रीटमेंट का काम शुरु
मसूरी-देहरादून मार्ग में गलोगी पर पहाड़ी से बरसात के समय बोल्डर के साथ मलबा भी सड़क पर आ जाता था. जिस कारण यहां पर जाम की समस्या हो जाती थी, और लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब इस पहाड़ी के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भूमि पूजन कर, करवाया काम शुरु
बता दें कि स्थानिया लोग कई समय से पहाड़ी का ट्रीटमेंट करवाने की मांग कर रहे थे । जिसका संज्ञान लेते हुए पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को पहाड़ी के ट्रीटमेंट के दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद सोमवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा यहां पर भूमि पूजन कर कार्य शुरू करवा दिया गया है।
छह महिने में होगा कार्य पूरा
मिली जानकारी के अनुसार छह महीने के भीतर ट्रीटमेंट का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिली।इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी को अन्य क्षेत्रों से को जोड़ने वाला ये मुख्य मार्ग है और मुख्यमंत्री द्वारा इसकी महत्वता को देखते हुए जल्ट कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद आज इसका कार्य शुरू कर दिया गया है।