नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी नेट जून 2023 परीक्षा का आयोजन 13 से 22 जून तक किया जायेगा. इसमें पहले फेज की परीक्षा 13 से 17 जून तक होगी. पहले फेज की तारीखें रिलीज करने के साथ ही एनटीए ने टाइम टेबल भी जारी किया है.
यूजीसी नेट फेज I एग्जाम 13, 14, 15, 16 और 17 जून को होगी. परीक्षाएं एनटीए की ओर से निर्धारित सेंटर्स पर 2 शिफ्ट में होंगी. पेपर 1 में 100 अंकों के एमसीक्यू पूछे जाएंगे. इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
जो उम्मीदवार यूजीसी नेट जून एग्जाम 2023 में भाग लेने जा रहें हैं, उनके लिए एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. बता दें, एडमिट कार्ड जून के दूसरे सप्ताह में रिलीज कर दिया जाएगा. इसे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. यहां से उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.