सितारगंज। एकल विद्यालय अभियान व भारत लोक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित ‘कोई सूनी न रहे कलाई’ कार्यक्रम में कोतवाली सितारगंज में एस आई धीरेन्द्र परिहार,एस आई गंगाराम गोला,व समस्त स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधे। उप निरीक्षक गंगाराम गोला ने इस मौके पर कहा कि हम त्यौहारों पर अपने परिवार से दूर रहते हुए आज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि एकल परिवार की बहनों ने हमारी कलाईयों पर राखी बांधी व देश और बहनों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया।
भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर चेप्टर के महामंत्री महेश मित्तल ने बताया कि एकल परिवार व भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा कोई सूनी न रहे कलाई यह अभियान निरन्तर चल रहा है,हमारा प्रयास है कि भाईयों की सूनी कलाई सूनी न रहे और पवित्र रिश्ते की प्रेम भावना व रक्षा का संकल्प जन जन में जाग्रत हो। इस मौके परमहेश मित्तल,सतीश उपाध्याय,नवीन निराला,लाल सिंह दायमा, लक्ष्मण राना,दयाल सिंह,मुन्नी पाण्डेय, सुलोचना रावत,सुमन राय,बीना साहू,सपना राना,किरन,मीरा राना, पूर्डिमा,शिवानी,शालिनी,नीतू,माया,सविता,मुन्नी कोहली मौजूद रहे