राज्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। बता दें कार्यक्रम को आयोजन युवा एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से किया गया है।
बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित
इसी बीच धामी ने प्रदेश में बेहतर काम करने वाले महिला मंगल दल और युवा मंगल दल को स्वामी विवेकानंद पुरस्कार से सम्मानित किया। बता दें प्रथम स्थान पर महिला मंगल दल डोईवाला रहा। जबकि दूसरे स्थान पर नैनीताल का महिला मंगल दल तो तीसरे स्थान पर चंपावत का महिला मंगल दल रहा।
नैनीताल के युवा को मिला पहला स्थान
वहीं नैनीताल के युवा मंगल दल को पहला स्थान मिला है। जबकि ज्वालापुर के युवा मंगल दल को दूसरा स्थान और भगवानपुर युवा मंगल को तीसरा स्थान मिला है। प्रथम स्थान हासिल करने वाले दल को एक लाख की धनराशि दी गई है। जबकि द्वितीय स्थान को 50 हजार और तृतीय स्थान को 25 हजार रूपये की धनराशि दी गई है।