नैनीताल जनपद की खैरना चौकी पुलिस ने शनिवार को एक ढाबे पट अवेध शराब की बिक्री होते हुए पकड़ी. जिस पर संबंधित ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक एसएसपी नैनीताल के नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार ने शनिवार को क्षेत्र में चेकिंग करते हुए काकड़ीघाट स्थित जीना रेस्टोरेंट में अवैध शराब बिक्री करते हुए अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से गुलाब मार्का अवैध देसी शराब के 96 पव्वे बरामद किए और उसे गिरफ्तार कर लिया.
उसके विरुद्ध थाना भवाली में आबकारी अधिनियम की घाटा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया. पुलिस टीम में आरक्षी राजेंद्र सती व प्रयाग जोशी भी शामिल रहे.