देहरादून। लगातार भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में लोगों और प्रशासन की परेशानी बढ़ाई हुई है। राज्य के पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के तीव्र दौर के साथ ही आकाशीय बिजली भी चमकेगी। देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बुधवार को देहरादून में जमकर बारिश हुई। सुबह से हल्की बारिश हो रही थी, जो दोपहर के समय अचानक मूसलाधार बारिश में बदल गई। बारिश के कारण जगह पर जल भराव और कीचड़ हो गया। जल भराव के कारण जाम से भी लोग जूझते नजर आए। वहीं, दोपहर के समय हुई 2 घंटे की मूसलाधार बारिश से सचिवालय परिसर भी अछूता नहीं रहा और जलमग्न हो गया। परिसर में पानी भरने से अफसर और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गुरुवार को बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गोचर कमेडा के पास पहाड़ी से बोल्डर आने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सवार यात्री बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद सातवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। एसडीआरएफ ने गौरीकुंड से 305 लोगों को रेस्क्यू का सोनप्रयाग पहुंचाया। हालांकि खराब मौसम के चलते केदारनाथ से किसी को भी नीचे नहीं भेजा गया।
एसडीआरएफ लिनचोली सहित अन्य स्थानों पर डॉग स्क्वायड की मदद से खोजबीन भी कर रही है। मंदाकिनी के तेज बहाव के कारण सेना द्वारा बनाई तीन पुलिया बह गई है। जिसके चलते रेस्क्यू करें मुश्किल हो गया है। बुधवार को सुबह से ही तेज बारिश के कारण पैदल मार्ग से सोनप्रयाग तक रेस्क्यू कार्य नहीं हो पाया। दोपहर के पास मौसम में सुधार होने पर गौरीकुंड से 305 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। इस दौरान सोनप्रयाग में पहाड़ी से बोल्डर भी गिर रहे थे, लेकिन जवानों ने सकुशल एक-एक व्यक्ति को नदी के दूसरी तरफ पहुंचाया।