Uttarakhand weather update: देहरादून। उत्तराखंड में मॉनसून की गति कुछ समय के लिए धीमी पड़ गई थी लेकिन अब बारिश ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बादल मंडरा रहे हैं जिस कारण भारी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून सहित अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बारिश के दौर हो सकते हैं।
बीते सोमवार को देहरादून में कहीं-कहीं पर तेज बारिश हुई तो कहीं-कहीं रिमझिम बारिश होती रही। रविवार को हुई बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए थे। वहीं सोमवार को भी तेज दौर की बारिश से शिमला बाइपास मार्ग पर रामगढ़ रपटे में जबरदस्त उफान आ गया। जिसकी वजह से रास्ते के दोनों और दर्जनों वाहन कई घंटे तक फंसे रहे।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 13 अगस्त यानी आज उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जिले में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में मानसून एक्टिव रहने वाला है। लेकिन कुमाऊं क्षेत्र में मानसून थोड़ा कम एक्टिव रहेगा। लेकिन लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।