पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड की होनहार बेटियां खेलों के क्षेत्र में खूब नाम कमा रही हैं। क्रिकेट हो, हॉकी या फिर दूसरा कोई खेल, प्रदेश की बेटियों ने हर खेल में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं, और राज्य का नाम रोशन किया है .
पौड़ी की निहारिका का फुटबॉल टीम में हुआ चयन
वही अब पौड़ी की निहारिका नैथानी का चयन प्रदेश की अंडर-17 फुटबॉल टीम में हुआ है। जिसके बाद से ही क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है ,वही अब निहारिका राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। निहारिका नैथानी ल्वाली इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। 25 दिसंबर से बिहार में नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें निहारिका उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए नजर आएंगी।
परिवार के लिए गर्व की बात
निहारिका की इस उपलब्धि के बाद से ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है, तो वही दूसरी तरफ निहारिका के परिवार के लिए यह काफी गर्व की बात है ,उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पौड़ी जिले की लड़की ने किया कमाल
निहारिका का परिवार पौड़ी के तमलाग गांव में रहता है। निहारिका इंटर कॉलेज, ल्वाली में कक्षा 11 की छात्रा है। इस संबंध में विद्यालय के खेल समन्वयक कमल उप्रेती ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी की टीम से शानदार प्रदर्शन करने पर निहारिका को उत्तराखंड की टीम में चयनित किया गया है। उत्तराखंड की अंडर-17 फुटबॉल टीम में पूरे राज्य से केवल 18 खिलाड़ियों को चुना गया है। जिनमें निहारिका भी शामिल हैं।