देहरादून: उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी और अहम खबर है।जहां दिल्ली जा रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है .बता दे की एक जनवरी 2024 से दिल्ली में बीएस-6 श्रेणी के अलावा सभी तरह की बसों के संचालन पर रोक लगने जा रही है।
उत्तराखंड रोडवेज की BS6 बसों को ही दिल्ली में मिलेगी एंट्री
एक जनवरी 2024 से दिल्ली में बीएस-6 श्रेणी के अलावा सभी तरह की बसों के संचालन पर रोक लगने जा रही है। यह रोक सिर्फ उत्तराखंड की बसों पर ही नहीं बल्कि सभी राज्यों से आने वाली बसों पर लागू होगी।
फिलहाल कोई रोक नहीं
वही इसी कड़ी में उत्तराखंड परिवहन निगम ने कहा कि उत्तराखंड के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। इसके बावजूद अगर रोक लगी तो उत्तराखंड की सिर्फ 175 बसें ही दिल्ली जा सकेंगी। जो कि बीएस-6 हैं। शेष बीएस-3, बीएस-4 बसों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिल सकेगी। परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि फिलहाल बसों पर रोक को लेकर उत्तराखंड को कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
जून से लग सकती उत्तराखंड की बसों पर पाबंदी
बता दे की जून से उत्तराखंड की बसों पर पाबंदी लग सकती है।अभी उत्तराखंड परिवहन निगम की 350 बसें दिल्ली जाती हैं, रोक के बाद 175 बीएस-6 बसें ही दिल्ली जा सकेंगी।
दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर
वही दिल्ली में रोक का बड़ा असर दून रीजन पर भी देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण गहराता जा रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग लगातार प्रयास कर रहा है।