देश में आए दिन लोगों पर कुत्तों के हमले हो रहे है .वही उनमे से एक पिटबुल नस्ल का कुत्ता भी है, जिसे पिटबुल कुत्ते को काफी खतरनाक माना जाता है . वही उत्तराखंड में भी एक व्यक्ति को पिटबुल कुत्ते को घर में भारी पड़ गया। बता दें आठ दिसंबर 2023 को पिटबुल कुत्ते ने महिला पर हमला किया था। 16 दिसंबर को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुत्ते के मालिक पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मालिक पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने महिला का बयान भी दर्ज किया था। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या की धारा तरमीम करने के लिए विधिक राय मांगी थी। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि विधिक राय के बाद मामला गैरइरादतन हत्या में तरमीम कर लिया गया है।
कुत्ते के मालिक को नोटिस देकर दी जानकारी
जिसमें कुत्ते के मालिक को भी नोटिस देकर इसकी जानकारी दी गई है। कोतवाली प्रभारी की माने तो मामले में कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की भी तैयारी शुरु हो गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे है ।
तो ये है पूरा मामला
बता दे की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंढेरा निवासी बुजुर्ग महिला केला देवी को आठ दिसंबर को पिटबुल कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और महिला को कुत्ते से छुड़वाया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद लोग उन्हे रुड़की सिविल अस्पताल ले गए. जहां उन्हे भर्ती कराया गया , जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देख एम्स रेफर कर दिया। एम्स में उपचार के दौराम महिला ने 16 दिसंबर को दम तोड़ दिया। घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल था।