ओमान में चल रहे, जूनियर हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है.
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय केलिए उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले बॉबी धामी ने शानदार प्रदर्शन किया. बॉबी ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ हैट्रिक जमाई. उन्होंने मुकाबले में 31 मिनट,39 मिनट और 55 मिनट में 3 गोल गोल किए. इस शानदार प्रदर्शन केलिए बॉबी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया. बता दें कि ओमान में जूनियर वर्ग पुरुष एशिया कप का आयोजन किया गया है;जिसमें पिथौरागढ़ के रहने वाले बॉबी धामी को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है. अब तक टूर्नामेंट में बॉबी ने अपनी जिम्मदारी को बखूबी तरीके से निभाया है.
इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में थाईलैंड पर 17-0 से बड़ी जीत दर्ज करके सेमी-फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का किया था. साथ ही भारतीय टीम ने एफ-आई- एच जूनियर हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के लिए भी क्वालीफ़ाई कर लिया. भारत ने टूर्नामेंट में इससे पहले चीनी ताइपे के खिलाफ अपना पहला मैच 18-0 से जीता और इसके बाद जापान पर 3-1 से जीत दर्ज की. पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों पाकिस्तान के खिलाफ, भारत ने रोमांचक मुकाबले को 1-1 से ड्रॉ खेला और फिर पूल-ए मुकाबले में थाईलैंड को 17-0 से हराकर शीर्ष पर पहुंचा.