देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका दौरे पर है. जहाँ उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देकर सम्मानित किया गया. बता दें,
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. यहां दोनों नेताओं ने व्हाइट हाउस में आए, हजारों भारतीय और अमेरिकी नागरिकों को संबोधित किया.
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी ऑफ अमेरिका जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. तो बदले में मोदी ने उपहार के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति को उत्तराखण्ड में उत्पादित लंबे चावल भेंट किए; जो कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय हैं. इसके साथ-साथ मोदी ने गौदान (गाय का दान), भूदान (भूमि का दान), तिलदान (तिल के बीज का दान), राजस्थान में हस्तनिर्मित, 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान), रौप्य दान (चांदी का दान), लवंदन (नमक का दान), भगवान गणेश जी की मूर्ति, एक दीया (तेल का दीपक), डिब्बे में पंजाब की घी, झारखंड के टसर रेशम का कपड़ा, और महाराष्ट्र का गुड़ भेंट स्वरूप में दिया.
इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि,”देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले प्रसिद्ध लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति @JoeBiden जी को उपहार स्वरूप भेंट किए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है और आज उन्होंने उत्तराखण्ड के किसानों और समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराते हुए देवभूमि में उत्पादित लंबे चावल व उत्तराखण्ड को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी है। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी !”