भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सौगात दी है. इससे पहले अयोध्या में पीएम मोदी ने 15 किमी लंबा रोड शो करने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया। साथ ही पीएम मोदी ने अमृत भारत और वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई।
विकास की राह पर देश
ये पल देश के लिए काफी अहम पल है इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की दो लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई।
रामलला को ही नहीं पूरे देश को नया घर मिला
अयोध्या में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है।
देश को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है- मोदी
देश के पीएम ने देश को कई नई योजनाओं की सौगात दी है या यूं कहे की अब देश में विकास ने रफतार पकड़ ली है वही आयोध्य पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।
22 जनवरी को न आ्एं आयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि 22 जनवरी के दिन लोग अयोध्या न आएं। जिन लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, सिर्फ वही लोग आएं। बाकी सभी लोग अपने अपने घरों से ही टीवी के माध्यम से भगवान रामलला के दर्शन करे
घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है। हमें देश के लिए नव संकल्प लेना है, खुद को नई ऊर्जा से भरना है। इसके लिए आप सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं।