थराली। थराली विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज आलकोट (पोखरी)मे तीन दिवसीय बिन्सर महादेव विकास सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जायेगा । क्षेत्र फ्याल दै के गांवो को विकास से जोड़ने क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर 12 से14 जनवरी तक तीन दिवसीय बिन्सर महादेव विकास सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसे लेकर फ्याल दै गांव वासियों में भारी उत्साह बना हुआ है। इस आयोजन में सभी गांववासियों की सहभागिता बनी हुई है।
बिनसर विकास मंच के अध्यक्ष देवेंद्र कंडारी एवं संरक्षक देवी दत्त उनियाल ने बताया कि महोत्सव को तैयारियां शुरू कर दी गई है। वही ग्रामीण क्षेत्र की महिला मंगल दलों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है ।गांवो में उत्साह का माहौल बना हुआ है। बड़े बुगुर्ग भी काफी उत्साहित है ।
12 जनवरी से प्रारंभ होने वाले तय घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दिवस क्षेत्रीय ब्राह्मण जोशी बन्धुओं द्वारा स्वास्ति वाचन एवं वेद मंत्रो का पाठन । थराली बेतालेश्वर शिव शक्ति पीठ के महन्त श्री रजनीशा नन्द गिरी जी महाराज द्वारा शिला पूजन का शुभारंभ व क्षेत्रिय विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो शुभारंभ किया जायेगा । विभिन्न गांवो की महिला मंगल दलो के स्वागत गीत के साथ रंगारंग चाचरी,झूमलो,लोकगीतो सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुतीयो के बाद 13 जनवरी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भडारी,पूर्व विधायक प्रो0 जीतराम ,व जिला पंचायत सदस्य बबीता त्रिकोटी, द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का समापन के साथ 14 जनवरी को बिनसर महादेव मंदिर (दलाम) मे शिला पूजन का कार्यक्रम के साथ ही बैठक कर मन्दिर निर्माण के विषय मे अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।
विन्सर विकास मंच के महासचिव राजेंद्र रावत, प्रधान पंकज जोशी ने कहा कि क्षेत्र के विकास खुशहाली और समृद्धि की कामना को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। उन्होंने स्थानीय लोगों से विन्सर महादेव विकास एव सांस्कृतिक महोत्सव मे पहुंच कर महोत्सव का आनंद लेने तथा विन्सर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।