मंगलवार को उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में पुलिस और ‘एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट’ की टीम ने एक नाबालिग लड़की की शादी को रोक दिया.
बता दें, ऐंचोली से ‘एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट’ को एक नेपाली नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना प्राप्त हुई. उसके बाद प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू चंचल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मियों की टीम मोस्टमानू मंदिर पहुंचे, जहाँ शादी की तैयारियाँ चल रहीं थीं. उसके बाद पुलिस ने लड़की का जन्म प्रमाण पत्र देखा, जिसमें लड़की की उम्र 17 वर्ष, 8 महीने और 21 दिन निकली. उसके बाद ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ के सामने पुलिस की टीम ने लड़की और उसके परिवार वालों की काउंसलिंग की. लड़की की काउंसलिंग हो जाने के बाद पुलिस ने उसको घरवालों को सौंप दिया. लड़की की काउंसलिंग पुलिस टीम में प्रभारी पूजा मेहरा ने की.
बता दें, यह शादी दोनों की आपसी सहमति से हो रही थी, क्योंकि लड़की युवक को फेसबुक के जरिए 2 वर्षों से जानती थी.