देहरादून: 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू होेने की संभावना जताई जा रही हैं। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लगना संभव है। वहीं प्रदेश के दो मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी को तेज कर दिया हैं। कांग्रेस ने तो निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से उनके नाम भी मांगने शुरू कर दिए हैं। तो दूसरी तरफ भाजपा भी अपनी तैयारीयों में जुटी है। बीजेपी के प्रदेश मंत्री आदित्य कोठारी ने बताया की निकाय चुनाव को लेकर हमारी तैयारी आगे बढ़ रही है। आदित्य कोठारी ने बताया कि, “अभी फिलहाल वोटिंग लिस्ट को सही किया जा रहा है ऐसे कई सारे नाम थे जो की छूट गए थे उन्हें जोड़ा जा रहा है वहीं इसके बाद सरकार द्वारा आरक्षण भी तय किया जाएगा जैसे ही आरक्षण तय हो जाएगा उसके बाद संभव है कि चुनाव होंगे और हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।”