यूँ तो, मॉनसून की बारिश से प्रदेश का माहौल ठंडा बना हुआ है. पर प्रदेश में होने जा रहीं एक और चुनाव ने प्रदेश की ठंडक को चुनौती दी है.
जी हां, प्रदेश में फिर एक बार चुनाव होने जा रहा है. लेकिन यह चुनाव सत्ता(राजनीतिक) के गलियारों केलिए नहीं है. बल्कि यह चुनाव, ‘राजकीय शिक्षक संघ’ का हैं. इस चुनाव की तारीखों का एलान आगामी जुलाई के पहले सप्ताह में अल्मोड़ा में होगा .
बता दें, शिक्षक महकमे में होने जा रहे इस चुनाव के ज़रिए अध्यक्ष, महामंत्री तथा अन्य पदों के मंत्री चुने जायेंगे. जिससे शिक्षक संघ अपनी परेशानी/ होने वाली परेशानी या अन्य बातों को सरकार तक आसानी से नियमपूर्वक रख सकती है. बता दें, ‘राजकीय शिक्षक संघ’ चुनाव में प्रत्याशी शिक्षकों ने प्रचार-प्रसार केलिए सोशल मीडिया को अपना जरिया बनाया है.
कौन है जीत का दावेदार?
आगामी जुलाई के पहले सप्ताह में होने जा रहे ‘राजकीय शिक्षक संघ ‘ का चुनाव काफी दिलचस्प और कांटेदार दिख रहा है.
सोशल मीडिया के एक सर्वे के अनुसार, फ़िलहाल मुकेश प्रसाद बहुगुणा, राम सिंह चौहान,सोहन सिंह माजिला, रविन्द्र राणा अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
हालाँकि सर्वे के अनुसार, अध्यक्ष पद केलिए मुकेश प्रसाद बहुगुणा का नाम आगे चल रहा है. बता दें, मुकेश प्रसाद बहुगुणा बहुत अनुभवी और प्रतिष्ठित शिक्षक हैं. उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों में काम करने का अच्छा अनुभव है. बता दें, मुकेश सोशल मीडिया में सबसे अधिक फालो किए जाने के ‘शिक्षकों की सूची’ में हैँ. इस चुनाव (‘राजकीय शिक्षक संघ’) में अध्यक्ष पद पर खड़े, मुकेश बहुगुणा पहले उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
बता दें, हालाँकि हरिद्वार जिला कार्यकारिणी ने ‘राजकीय शिक्षक संघ ‘ के चुनाव में अध्यक्ष पद केलिए राम सिंह चौहान को समर्थन देने की घोषणा की है.