विपक्षी दलों द्वारा INDIA गठबंधन बनाने के बाद से INDIA शब्द पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। G 20 बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन की तरफ से आयोजित 9 सितंबर को G20 डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ का प्रयोग किया गया है।
इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने लिखा है ‘- “तो ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 डिनर के लिए ‘भारत के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है।” जयराम रमेश ने आगे कहा कि संविधान में अनुच्छेद 1 कहता है: “भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा”… लेकिन अब इस “राज्यों के संघ” पर भी हमला हो रहा है।