उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर कांग्रेस के बड़े नेताओं में बयानबाजी यों का दौर शुरू हो गया है हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की और नौजवानों को राजनीति में आगे बढ़ाने की बात कही तो कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीधे तौर पर हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा नौजवानों को आगे बढ़ाने का जो बयान हरीश रावत ने दिया है स्वागत योग्य है . यह बयान देने में हरीश रावत ने बड़ी देर कर दी प्रीतम ने चुटकी लेते हुए कहा चलिए देर आए दुरुस्त आए
हरीश रावत बोले थे भविष्य के प्रतिद्वंद्वियों को सावधान रहना चाहिये. राज्य के मुख्यमंत्री जी बहुत अच्छे सुनने वाले व्यक्ति हैं। कल हम जोशीमठ आपदा पर ढेर सारे सुझाव देने के लिए गये। जिसमें कई सुझाव आलोचनात्मक भी थे, तीक्ष्ण सवाल भी थे, मगर मुख्यमंत्री जी ने पूरे धैर्य के साथ उनको सुना.
अब कितना समाधान निकालेंगे, इस पर भविष्य की नजर रहनी चाहिए। देखते हैं प्रीफैबरीकेटेड घर कब बनने शुरू होते हैं, टेंट कॉलोनी यदि हो तो कब तक लगती है, सुरक्षित स्थानों का चयन कब होता है, मुआवजे की राशि लोगों को कब तक बता दी जाती है, कितना मुआवजा मिलेगा और किस तरीके से साधारण लोग जिनकी आजीविका जोशीमठ पर है उनके लिए क्या होता है. गाय के लिए क्या होता है, गाय के दूध पर जिनकी आर्थिकी है उनके लिए क्या होता है, तो बहुत सारी चीज़ें हैं, जिनकी हम सबको प्रतीक्षा रहेगी.