उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है, वही बता दे की सर्दी के सितम से अभी राहत नहीं मिलेगी। ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। जिससे बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। अगले तीन दिनों में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा के आसार हैं।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
वही उधर, देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने से पारे में गिरावट आई है, ठिठुरन बढ़ गई है। ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मंगलवार से दो दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में वर्षा और जोरदार हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ में बर्फबारी तो मैदान में कोहरा
वही आज पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में हल्का कोहरा छाया रहेगा। देहरादून में रविवार को भी दिनभर बादल मंडराते रहे, सर्द हवाएं चलने से लोग परेशान रहे। दून में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन और शनिवार से चार डिग्री सेल्सियस कम है। ।