नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र के राजेन्द्र बिष्ट ने देश की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा कही जाने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की ग्रेड ‘बी’ परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. उन्होंने पूरे देश में आठवां स्थान प्राप्त किया है. मूल रूप से रामनगर के चोरपानी वसंत विहार के रहने वाले राजेन्द्र बिष्ट की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है. वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है.
बता दें राजेन्द्र ने भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 28 मई 2022 को आयोजित ‘ग्रेड बी’ अधिकारी की मुख्य परीक्षा दी थी. जिसमें चयनित होने के बाद राजेन्द्र ने 25 जून 2022 को दूसरे चरण की परीक्षा दी. इसमें भी चयनित होने के बाद उन्होंने इंटरव्य दिया. इंटरव्यू का अंतिम परिणाम अब जारी किया गया है. जिसमें राजेंद्र बिष्ट का चयन हुआ है.
राजेंद्र के छोटे भाई संजय ने बताया राजेन्द्र ने सरस्वती शिशु मंदिर छोई से इंटरमीडिएट किया है, इसके बाद देहरादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनके के पिता प्रेम सिंह बिष्ट सिंचाई विभाग रामनगर में कार्यरत हैं वहीं उनकी माता कुंती बिष्ट एक कुशल गृहणी है.