उत्तराखंड के हल्द्वानी से लापता वन विभाग के रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव भीमताल झील में मिला है। जिसके बाद से ही उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि उनके परिवार ने उनके साथ अनहोनी होने की आशंका जताई थी , रेंजर पिछले 15 दिनों से लापता थे। वही पुलिस भी लापता रेंजर की तलाश में जुटी थी। लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं लग सका। वही बुधवार की सुबह उनका शव भीमताल में झील किनारे मिला। शव को भीमताल अस्पताल में रखवाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को शव मिलने की सूचना दी तो मृतक अधिकारी के बेटे हिताद्र पांडे अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंचे।
बेटे ने लगया वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर आरोप
बेटे हिताद्र पांडे ने अपने पिता की मौत के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाए है। बेटे बताया कि उनके पिता को पेड़ काटने के मामले में झूठा फंसाया जा रहा था। जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। बेटे ने बताय पिता कई दिनों से लापता थे, लेकिन पुलिस की ओर से भी उनकी खोजबीन के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हिताद्र ने ये भी कहा कि डीएफओ और एसडीओ से जब पिता की खोजबीन के लिए मिलने गए तो उन्होंने मुलाकात तक नहीं की। हिताद्र ने कहा कि ईमानदारी के चलते उनके पिता की जान गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि शव पुराना लग रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।