कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कालेज की अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने आत्महत्या की धमकी देते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रांगण में बाहरी कार्यक्रमों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि प्रांगण में अब बाहरी संगठनों व संस्थाओं के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
यह मांग छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया की है। इसी बात को लेकर आज दोपहर छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने विद्यालय के बहुद्देशीय भवन पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी दी। अध्यक्ष ने कॉलेज प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब अपने ही लोग बाहरी लोगों को वरीयता दे रहे हैं जिसके कारण हमारा औचित्य ही खत्म हो रहा है। फिलहाल, छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को कॉलेज प्रशासन की ओर मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। किसी भी अनहोनी को बचाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने सीधे तौर पर कहा है कि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम आज आत्मदाह करने के लिए इस बिल्डिंग पर आए हैं।