बीआरओ ने विभिन्न रिक्त पदों पर बंपर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए थे. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेडियो मैकेनिक, ऑपरेटर संचार, एमएसडब्ल्यू समेत अन्य पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 567 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 567 पदों को भरा जाएगा. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2023 है.
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. इसके अलावा भी सभी पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता दी गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहता है उसकी आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
 
			 
                                




